मथुरा, नवम्बर 19 -- न्यायालय के आदेश पर विद्युत विभाग के जेई अश्विनी कुमार, टीजी केशव कुमार एवं संविदा लाइनमैन जगदीश प्रसाद व यदुवीर सिंह के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि न्यायालय के आदेशों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। विद्युत विभाग द्वारा 31 अक्तूबर को चेकिंग अभियान के दौरान उक्त अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में दर्शाया था कि कई व्यक्तियों सहित पूरन सिंह चौधरी की बेकरी पर कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही है। पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर कर कहा कि उसकी कोई बेकरी नहीं है। बल्कि संबंधित बेकरी का मालिक आदेश कुमार है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसे फर्जी तरीके से फंसाया गया एवं विभागीय अधिकारियों ने उससे पांच लाख रुपये की अवैध चौथ की मांग की गई थी। न्यायालय ने मामले की सुनवाई कर पीड़ित के पक्ष म...