जामताड़ा, जून 5 -- जेई, एई के भरोसे कार्यपालक अभियंता काम को नहीं छोड़ें, स्वयं स्थल निरीक्षण करें: डीसी जामताड़ा, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें जिला अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभागों यथा लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, पथ, भवन, विद्युत आपूर्ति, सिंचाई प्रमंडल एवं एनआरईपी आदि द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विभागवार समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि जेई, एई के भरोसे कार्यपालक अभियंता काम को नहीं छोड़ें स्वयं भी स्थल का निरीक्षण करें। उन्होंने अधूरे एवं अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिय...