मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- भाकियू के पदधिकारी किसान नेता को सिंचाई विभाग के जेई व सींचपाल से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। सींचपाल की तहरीर पर पुलिस ने किसान नेताा के विरद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सिंचाई विभाग के जेई व सींचपाल इस्लामाबाद भूड स्थित रजवाहे की जेसीबी से सफाई करा रहे थे। रजवाहे से निकली गंदगी को पटरी पर डाला गया तो वहां रहने वाले लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। सूचना पर भाकियू के पदधिकारी किसान नेता अंकुश प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। विभाग के जेई व सींचापाल को रजवाहे से निकाली गई सील्ट को हटाने को लेकर किसान नेता से कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया था कि किसान नेता ने सींचपाल को रजवाहे से निकाले गई सील्ट में ही घुमा दिया। किसान नेता ने प्रकरण का पूरा वीडियो सोशल मीडिया प...