जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी के खिलाड़ी प्रफुल कुमार और कैल्विन बैरेटो ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के टर्फ पर क्लब के ग्रासरूट्स सेंटर के नन्हे फुटबॉलरों के साथ खास शाम बिताई। इस मौके ने बच्चों को न सिर्फ पेशेवर खिलाड़ियों से मिलने का अवसर दिया, बल्कि उनके साथ अभ्यास और खेलकर यादगार अनुभव भी प्रदान किया।दोनों खिलाड़ियों ने बच्चों से बातचीत की, उन्हें खेल से जुड़ी उपयोगी टिप्स दी और कई मजेदार गतिविधियों में हिस्सा लिया। खास आकर्षण तब देखने को मिला, जब प्रफुल और कैल्विन ने बच्चों के साथ पारंपरिक रॉन्डो खेला और फिर अनोखे अंदाज में 2 बनाम 30 मुकाबले में उतरे। बच्चों की हंसी और उत्साह से पूरा मैदान गूंज उठा। यह पहल जमशेदपुर एफसी की जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। बच्चों ने कहा कि यह अन...