जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- वन विभाग की ओर से शनिवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में विभाग के सभी छह जोन से 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को नवंबर में देहरादून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोजन के दौरान खेलों के साथ उद्घाटन और समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। बतौर मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मानगो के रेंज अफसर दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 57 खेलों को शामिल किया गया है। इनमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, स्विमिंग, टग ऑफ वॉर, 100 से 1000 मीटर दौड़, 1500 मीटर रिले रेस, साइक्लिंग और कैरम जैसे खेल प...