जमशेदपुर, जुलाई 28 -- महान औद्योगिक और समाजसेवी जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में 29 जुलाई को जमशेदपुर में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में दोपहर 2 बजे से होगा। टूर्नामेंट का संचालन झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह की देखरेख में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार शामिल होंगे। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई, जिसमें एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, मोहम्मद अरिफ आफताब, मोहम्मद जलाल शेख, डॉ. ओझा, मुख्तार आलम और अश्विनी दुगर समेत कई सदस्य मौजूद थे। टूर्नामेंट का उद्देश्य शहर के युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और जेआरडी टाटा के आदर्शों को आगे ले जाना है। आयोजन समिति ने सभी खेलप्रेमियों से...