जमशेदपुर, जुलाई 30 -- भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती के अवसर पर मंगलवार को जमशेदपुर एंगलिंग क्लब की ओर से जुबिली लेक में एक दिवसीय जेआरडी टाटा स्मृति एंगलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता अतुल राय बने, जिन्होंने 11.750 किलोग्राम की मछली पकड़ी। उपविजेता अमलदेव सिंह रहे, जिन्होंने 11.400 किलोग्राम और तीसरे स्थान पर सौरभ दास रहे, जिन्होंने 10.900 किलोग्राम मछली पकड़ी। चौथे स्थान पर उत्तम कुमार मंडल (8.900 किग्रा) और पांचवें स्थान पर सुबदीत मोहंती (6.200 किग्रा) रहे। इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें झारखंड के 3, ओडिशा के 5 और पश्चिम बंगाल के 56 प्रतिभागी शामिल थे। यह वार्षिक आयोजन जेआरडी टाटा की दूरदर्शिता और योगदान को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से होता है और वर्षों से एक परंपरा बन चुका ...