मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। गुरुवार को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में स्नातक सेमेस्टर-1 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्वाह्न 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. शिव कुमार मंडल ने की। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवराज सुमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया और उपस्थित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। इस इंडक्शन मीट का उद्देश्य नवप्रवेशित छात्रों को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों, नियमों एवं शिक्षकों से परिचित कराना था, जिसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। वहीं, कुलपत...