मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का थीम 'स्वच्छता ही सेवा' रहा। इस अवसर पर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक, डॉ. रोहित कुमार रहे, जबकि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवराज सुमन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट स्वयंसेवक पुरस्कार- 2025, राजदीप शर्मा, वैष्णवी कुमारी और आकांक्षा कुमारी को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि, एनएसएस छात्रों के व्यक्तित्व विकास में सहायक है और इससे ...