मुंगेर, अगस्त 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में रविवार को नव-निर्वाचित सीनेट सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. देवराज सुमन ने की। इस मौके पर सभी सीनेट सदस्यों को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित सदस्यों में प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, डॉ. गोपाल चौधरी, डॉ. चंदन कुमार, श्री श्याम कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. राज किशोर कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. सविता कुमारी, डॉ. राजा राम सिंह और गुंजेश कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षकों के प्रमोशन, वेतन, पेंशन, डिप्टेशन, चाइल्ड केयर लीव, नियमित भुगतान और विश्वविद्यालय परिसर की मांग जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता जताई। वक्ताओं ने एकजुट होकर शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों की समस्याओ...