मुंगेर, जनवरी 16 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में गुरुवार को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय महान राष्ट्रीय महापुरुष स्वामी विवेकानंद रहे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने कहा कि, पोस्टर और पेंटिंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों से छात्रों को अपनी कल्पनाशीलता व्यक्त करने का अवसर मिलता है, जो उनके व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ भविष्य के जीवन में भी लाभदायक सिद्ध होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को रचनात्मकता के माध्यम से समाज और राष्ट्र के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश दिया। ...