मुंगेर, अगस्त 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जे.आर.एस. कॉलेज, जमालपुर में एनएसएस इकाई की ओर से मंगलवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का थीम 'सामाजिक सद्भाव और नशामुक्ति' रहा। इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवराज सुमन ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार मंडल और विशिष्ट अतिथि प्रो. भवेश चंद्र पांडेय थे। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रो. कपिलदेव महतो सहित कई प्राध्यापक, एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए इसके दुष्परिणामों से बचने की अपील की। मुख्य अतिथि ने कहा कि, जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर समाज में सद्भाव बनाना समय की मांग है। वहीं, अध्यक्ष प्रो. ...