मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व तथा टीमवर्क की भावना को मजबूत करते हैं। विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में विश्वविद्यालय अपने खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यह बातें मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने सोमवार को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में आयोजित किया जा रहे इंटर-कॉलेज योगा (पुरुष एवं महिला) तथा वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही। ज्ञात हो कि, मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के तहत आयोजित इस खेल महोत्सव का मेजबानी जेआरएस कॉलेज, जमालपुर कर रहा है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को भी इसी कॉलेज परिसर में खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट ...