मुरादाबाद, मई 22 -- जेआरएसएम कॉन्वेंट स्कूल में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन विद्यार्थियों ने विविध प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों ने डांस, कंप्यूटर,योग,ढोलक,अंग्रेजी बोलना,सुंदर गायन पेश किया गया। गायन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखाई और 'यह तो सच है कि भगवान है गीत को सुंदर तरीके से पेश किया, जिसे सभी ने खूब सराहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में समय का सदुपयोग करने और रचनात्मक गतिविधियों के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरजीत यादव, उपप्रबंधक सचिन यादव एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...