मुजफ्फरपुर, जनवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू का 74वां स्थापना दिवस शुक्रवार को विवि के सीनेट हॉल में मनाया गया। इस मौके पर वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय ने पूरे साल अकादमिक उत्सव मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीआरएबीयू के 75वें वर्ष में हमलोग प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए यह वर्ष हमारे गौरव का वर्ष है। कुलपति ने कहा कि 2027 में प्लैटिनम जुबली मनाते समय बीआरएबीयू देश के अग्रणी ज्ञान केंद्रों की सूची में शुमार होगा। स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का क्षण है कि हम इस ऐतिहासिक विश्वविद्यालय के 75वें वर्ष के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी वर्ष केवल समारोहों का नहीं, बल्कि उच्च प्रभाव वाले शोध और संस्थागत उत्कृष्टता का होगा। पीएचडी की गुणवत्ता पर जोर देते हुए उन्होंन...