जामताड़ा, दिसम्बर 6 -- जेंडर संबंधी मुद्दों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न नारायणपुर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में जेसीईआरटी रांची द्वारा निर्धारित वार्षिक कार्य योजना के तहत शनिवार को जेंडर संबंधी मुद्दों पर केंद्रित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में नारायणपुर, कुंडहित, जामताड़ा, फतेहपुर, करमाटांड़ एवं नाला प्रखंड के शिक्षकों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक बिनीत झा और कुमुद रंजन ने शिक्षकों को लिंग एवं जेंडर की अवधारणा, शिक्षा में लैंगिक समानता का महत्व, जेंडर आधारित कार्य वितरण, जेंडर एवं नई शिक्षा नीति 2020 तथा विद्यालयों में जेंडर समानता स्थापित करने से संबंधित चुनौतियां एवं समाधान पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर अनुम...