जहानाबाद, दिसम्बर 13 -- ज्ञान भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञान भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नेहालपुर में जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण रेणु कुमारी ने कहा जेंडर आधारित हिंसा समाज की एक गंभीर समस्या है, जिसे समाप्त करने के लिए जागरूकता सबसे सशक्त हथियार है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बचपन से ही समानता, सम्मान और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे भेदभाव और हिंसा के विरुद्ध खड़े हो सकें। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जे...