कानपुर, जून 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। चिड़ियाघर से भेजे गए वन्यजीवों के आठ सैंपलों की रिपोर्ट भी शुक्रवार को निगेटिव आई है। मई और जून महीने में यहां के वन्य जीवों के सैंपल बरेली और भोपाल की लैब भेजे गए थे। रिपोर्ट के निगेटिव होने से जू प्रशासन को राहत मिली है लेकिन अभी दर्शकों के लिए खोले जाने के संबंध में चिड़ियाघर प्रशासन को शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट दोबारा आई है। 15 दिन पहले आई रिपोर्ट भी निगेटिव थी। गोरखपुर चिड़ियाघर से कानपुर चिड़ियाघर इलाज के लिए लाए गए बब्बर शेर पटौदी की मौत के बाद से चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान अलग-अलग तारीखों में वन्यजीवों के सैंपल आईवीआरआई बरेली और राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल जांच के लिए भेजे गए थे। चिड़ियाघर निदेशक श्रद्धा यादव न...