हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य स्तरीय जू-जित्सू प्रतियोगिता में सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 15 स्वर्ण, 11 रजत और 5 कांस्य पदक जीतकर प्रतिभा दिखाई। विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अविघ्न नेगी, श्रृष्टि ल्वेशाली, मनन मेहरा, अक्षत थपलियाल, चेतन बिष्ट और रिद्दिमा नेगी ने दो-दो स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पियूष बोरा और दर्शन ने एक-एक स्वर्ण और एक-एक कांस्य, अनुकृति जोशी ने एक स्वर्ण और एक रजत, गौरव शर्मा ने एक स्वर्ण और एक कांस्य, नमन मेहरा ने दो रजत, मैत्री बुधोरी ने दो रजत, ललित बिष्ट और स्वप्निल ने दो-दो रजत, भाविक ने एक रजत, श्रेयेशी और प्रेशा रैकवाल ने एक-एक कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेल...