रुद्रपुर, जुलाई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शुक्रवार को जिलेभर में विभिन्न मार्शल आर्ट्स एकेडमी एवं क्लबों में जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। रुद्रपुर स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मीडिया एंड पब्लिसिटी कमीशन चेयरमैन ऋषि पाल भारती ने बताया कि शुक्रवार को जिले के रुद्रपुर, नानकमत्ता, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, खटीमा एवं उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिले और राज्य के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला जू-जित्सु संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य जू-जित्सु खेल में देश ...