संभल, अगस्त 18 -- यूपी कुराश संघ द्वारा सहारनपुर जिले में आयोजित कुराश चैंपियनशिन में त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल कन्या गुरुकुल कल्याणपुर के तीन बच्चों ने पदक जीते हैं। अब पदक विजेता खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे। पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सोमवार को साथी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। सहारनपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 व 17 अगस्त को कुराश चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं कन्या गुरुकुल कल्याणपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में 24 किलो भार वर्ग में खानपुर खुम्मार की सुनीति और बालक वर्ग में 25 किलो भार वर्ग में खानपुर निवासी अभय सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर र्स्वण पदक जीता। वहीं, 25 किलो भार वर्ग में अझरा गांव निवास...