संभल, अगस्त 18 -- उत्तर प्रदेश कुराश संघ द्वारा 16 व 17 अगस्त को कुराश प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में संभल जिले की कुराश टीम ने भाग लिया। संभल जिले की टीम में त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल एवं कन्या गुरुकुल कल्याणपुर की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बालिका वर्ग में 24 किलो भार वर्ग में सुनीति पुत्री अरुण कुमार खानपुर खुम्मार नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में 25किलो भार वर्ग में अभय सागर पुत्र महेंद्र सिंह खानपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 25 किलो भार वर्ग में माधव पुत्र गजेंद्र यादव अजरा ने सिल्वर मेडल जीतकर जिला तथा अपने गांव समाज का नाम रोशन किया है। मेडल जीत कर लौटे सभी खिलाड़ियों का अखाड़े पर जोरदार स्वागत किया गया। अखाड़े के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने इन बाल खि...