कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर दक्षिण। जूही थानाक्षेत्र में अकाउंटेंट का मोबाइल लूट कर भाग रहे लुटेरों को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। लुटेरों के नाम जूही निवासी आलोक सिंह, मोहम्मद शादाब और मोहम्मद हाशिम हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेजा गया। नौबस्ता के राजीव विहार निवासी आयुष वर्मा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में अकाउंटेंट हैं। आयुष ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। रत्तूपुरवा स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास वह फोन पर बात करते हुए पैदल घर जा रहे थे, तभी पीछे से आए स्कूटी सवार तीन युवकों में से एक ने झप्पटा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। वह शोर मचाते हुए आरोपियों की स्कूटी के पीछे दौड़े। इस दौरान उन्हें दौड़ता देख कुछ और राहगीरों ने भी उसका पीछा किया। भागने के चक्कर में लुटेरों की स्कूटी कु...