कानपुर, मई 8 -- कानपुर। जूही में अंडरग्राउंड से एलिवेटेड सेक्शन के लिए उठ रहे मेट्रो ट्रैक के काम की वजह से खराब हुई सड़क को मेट्रो ने बना दिया है। जूही में मेट्रो प्लांट से अनुपम टाकीज और श्याम पैलेस से पिलर नंबर एक तक डामरयुक्त सड़क बनाने से लोगों को राहत मिल गई है। इस पर इलाकाई लोगों ने गुरुवार को एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। मार्च में केंद्रीय विद्यालय के रिटायर प्रिंसिपल की ई-रिक्शा से गिरने से मौत हो गई थी। इसके बाद मेट्रो ने पैचवर्क काम कराया था, जो कि नाकाफी था। अब डामरयुक्त सड़क बनने से राहत मिली है। क्षेत्रीय निवासी प्रताप साहनी ने बताया, जूही नहर से बारादेवी की दिशा में पिलर नंबर एक तक अनुपम सिनेमा और श्याम पैलेस रोड की रोड सबसे ज्यादा खराब थी। पिलर नंबर एक ओर दो के बीच और छंगामल के हाते में पाइप लाइन की समस्...