कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। सीएम ग्रिड के तहत जूही में बन रही सड़क का कार्य पार्षद शालू कनौजिया रुकवा दिया। उन्होंने कहा सांप-सीढी की तरह गलत तरीके से मनमानी खुदाई कर कई स्थानों पर पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। विरोध की जानकारी पर जोन तीन अधिशासी अभियंता योगरास सिंह मौके पर पहुंचे। पार्षद ने बताया कि काम कर रही फर्म ड्राइंग के आधार पर काम न कर हर जगह जनसुविधाओं को बाधित कर रही है। कहा कि मामले की शिकायत महापौर के माध्यम से सीएम से की जाएगी। मांग की कि जब तक अधिकारी सही कार्य का स्पष्टीकरण नहीं देंगे कार्य नहीं शुरू करने दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...