कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। मौत का समय और स्थान निश्चित है। समय आने पर व्यक्ति उस स्थान पर खिंचा हुआ चला जाएगा, जहां मौत होना सुनिश्चित हुई है। कुछ ऐसा ही हुआ जूही खुर्द निवासी 61 वर्षीय बृजरानी के साथ। दो वर्षों से अपने बेटे-बहू के साथ लुधियाना में रह रहीं बृजरानी दो दिन पहले विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) फॉर्म भरने अपने घर जूही खुर्द आईं थीं। रविवार शाम घर के अंदर आराम कर रही थीं, तभी गैस-चूल्हे के पास एलपीजी लीकेज होने की गंध आई। इस पर उन्होंने माचिस जलाकर चेक किया। तभी घर में भीषण आग लग गई। आग का वेग इतनी तेज था कि घर का दरवाजा तक टूट गया और सड़क से गुजर रही पड़ोसी जयप्रकाश की पत्नी भी झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाते हुए बृजरानी को उर्सला में भर्ती कराया, जहां सोमवार सुबह उन्होंने दम...