कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। जूही बम्बुरिहया में आवारा कुत्तों ने बालक अनिकेत को काट लिया। दस दिन पूर्व भी इलाके में कुत्ते ने दो बच्चों व एक महिला समेत 6 लोगों को घायल कर दिया था। स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के बढ़ रहे आतंक पर भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई न करने पर नाराजगी जताई। घटना की जानकारी पर स्थानीय पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया। लोगों की मांग है कि इलाके के कुत्तों को पकड़कर क्षेत्र से बाहर किया जाए। अब तो दिन में भी निकलने में डर लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...