कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जूही बंबुरहिया के 300 घरों को जहरीला पानी पीने से निजात मिल गई। बाशिंदों को पीने के लिए अब शुद्ध पानी मिलने लगा है। तीन साल से क्रोमियम और मर्करी युक्त दूषित पानी पी रहे लोगों की पीड़ा को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पिछले दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद जल कल ने मसले को संज्ञान लिया। मेट्रो ने निर्माण कार्य के दौरान जल निगम की पाइप लाइन को तोड़ दिया था। बताते हैं कि जल निगम की पाइप लाइन को मेट्रो ने जलकल की पाइप लाइन से जोड़ दिया, जिसके चलते जूही बंबुरहिया मुख्य मार्ग स्थित 300 घरों को पेयजल मिलना बंद हो गया था। लिहाजा, बाशिंदे क्रोमियम और मर्करी घुलित दूषित जल पीने को मजबूर थे। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के बावजूद जूही बंबुरहिया के 300 घरों को जलापूर्ति शुर...