कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर। जूही और बिधनू में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जूही निवासी जय प्रकाश गुप्ता का 19 वर्षीय बेटा आकाश किदवई नगर स्थित एक मॉल में पिज्जा डिलीवरी ब्वाय था। परिवार में मां कुसुमा व छोटा भाई आशीष हैं। परिजनों ने बताया कि 24 दिसंबर की रात वह पिज्जा डिलीवरी के लिए बाइक से निकला था। कुछ समय बाद किदवई नगर चौराहा पर गंभीर घायल अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर साथियों ने पुलिस को खबर दी और हैलट में भर्ती कराया, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की आशंका जताई है। वहीं, बिधनू में शंभुआ निवासी 32 वर्षीय मनीष की सड़क हादसे में जान चली गई। मनीष के परिवार में पत्नी बिट्टन व बेटी गुंजा है। परिजनों ने बताया कि वह किन्नर आश्मा के साथ ढोलक बजाता था। उसी के साथ स्क...