रुद्रपुर, जून 21 -- पंतनगर। जिला न्यायालय रुद्रपुर में विधि व्यवसायी ने जूस विक्रता पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी विशाल और रिंकू के खिलाफ पर केस दर्ज किया है शिमला बहादुर वार्ड नबर-एक ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर निवासी और विधि व्यवसायी मोहित गंगवार ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग सवा दो बजे वह अपने जीजा हुकुम सिंह के साथ रुद्रपुर की ओर आ रहा था। क्रॉसिंग के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुका और जूस पीने के बाद जूस विक्रेता विशाल और रिंकू ने पैसे देने के बाद भी गाली-गलौज की। जबकि सौ रुपये दिए थे। जीजा को रॉड से बुरी तरह पीटा। उसका पर्स भी छीन लिया। थानाध्यक्ष पंतनगर सुंदरम शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...