मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशीला पदार्थ पिला बेहोश कर ई-रिक्शा लूटने वाला गिरोह एक बार फिर से शहर में सक्रिय हो गया है। अखाड़ाघाट निवासी चालक मुकेश कुमार भी इस तरह लूट का शिकार बना। जानकारी के मुताबिक जीरोमाइल से मड़वन के लिए ई-रिक्शा बुक किया गया। रास्ते में गन्ने के जूस में नशीला पदार्थ मिला कर मुकेश को पिलाया गया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे रेवा रोड में सड़क किनारे फेंक कर उसका ई-रिक्शा, मोबाइल और 2200 रुपये नकद समेत अन्य सामान लेकर भाग गया। घटना रविवार दोपहर की है। इस संबंध में सोमवार को पीड़ित ने सदर थाने में शिकायत की है। उसने पुलिस को आपबीती बताई और कहा कि भगवानपुर ओवर ब्रिज पार करते ही उसे रास्ते में गन्ने का जूस पिलाया। उसके बाद कुछ याद नहीं। होश आने पर खुद को सदर अस्पताल में भर्ती पाया। पुलिस जांच में ज...