अलीगढ़, अप्रैल 25 -- -क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर स्थित दुकान में बीती रात लोगों ने किया हंगामा -थाना पुलिस ने संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वर्ण जयंती नगर स्थित दुकान पर जूस में थूक मिलाकर पिलाने के आरोप में पुलिस ने संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। शहर के पॉश इलाके स्वर्ण जयंती नगर में बुधवार शाम को हंगामा हुआ था। जूस पीने आई एक लड़की ने विक्रेता को जूस में थूकते हुए देख लिया। टोकने पर अन्य ग्राहकों ने भी इस हरकत का विरोध किया। हंगामा बढ़ने पर विक्रेता साथी समेत भाग निकला। इसके विरोध में लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। दुकान का काउंटर पलट दिया था। जूस संचालक का नाम असाब अहमद निवासी बहराईच बताया गया। मामले में शैलेश वार्ष्णेय ने तहरीर दी। क्वार्सी इं...