बलरामपुर, अप्रैल 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जूनियर विंग बढ़ती गर्मी को देखते हुए जूस पार्टी का आयोजन किया गया। जूस पार्टी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बाजार के पेय पदार्थों से दूरी बनाकर घर के घरेलू उत्पाद से बने औषधि युक्त के पदार्थ के सेवन के प्रति जागरूक करना रहा। बच्चों के मस्ती जूस पार्टी में विद्यालय निदेशक सुयश आनंद ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए छात्रों को बाजार के तरल पर पदार्थ से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया। कहा कि गर्मी एवं लू को देखते हुए उन्हें स्वस्थ एवं फिट रहने के लिए घरेलू उत्पाद से जूस बनाकर उसे सेवन करने का टिप्स बताया गया है। जूस पार्टी आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यह संदेश देना रहा कि कोल्ड व सॉफ्ट ड्रिंक से दूरी बनाएं। ताज़े फलों का रस, लस्सी, मठ्ठा, शिकंजी, पना, दूध, दही, मैं...