सहारनपुर, जून 22 -- शुक्रवार की रात दस बजे के बाद जूस बेचने से इंकार करने पर बाइक पर आए युवकों ने जूस विक्रेता और उनके भाई को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। गांव गांधीनगर निवासी सगे भाई अनुज व मोहित की फलों के जूस की दुकान है। रोज की तरह शुक्रवार की रात 10 बजे बर्तनों की सफाई कर अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। अचानक चार-पांच बाइक पर आए युवकों ने जूस की मांग की तो उन्होंने दुकान बंद होने की बात कहकर जूस देने से मना कर दिया, जिससे नाखुश युवकों ने गाली-गलौच करते हुए दुकानदार की पिटाई कर दी। किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस को आता देख आरोपी भाग घाग गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी ...