हरिद्वार, सितम्बर 26 -- खाद्य सुरक्षा विभाग ने कनखल के जियापोता की जूस तथा पल्प फैक्ट्री में दुर्गंध युक्त पल्प मिलने पर फैक्ट्री को बंद करा दिया है। फैक्ट्री पर छापेमारी कर दुर्गंध युक्त 1560 किलोग्राम एप्पल और कीवी पल्प मौके पर ही नष्ट कराया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोटिस चस्पा कर फैक्ट्री में पल्प के निर्माण, वितरण और संग्रह पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को लिखित शिकायत पर जियापोता में जूस तथा पल्प फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में 760 लीटर एप्पल पल्प और 800 लीटर कीवी पल्प अस्वस्थ कर स्थिति में आठ कंटेनर में स्टोर किया हुआ पाया गया। साथी ही पल्प में तेज दुर्गंध आ रही थी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि 1560 लीटर दुर्गंध युक्त पल्प को मौके पर ही नष्ट कर ...