गिरडीह, जून 23 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद-मधुपुर एनएच पथ पर रविवार शाम फिटकोरिया पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित 709 मालवाहक ट्रक ने गन्ना जूस ठेला में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गन्ना जूस मशीन के कल पूर्जा बिखर गए। इस हादसे में बेंगाबाद के भोजदहा के रहनेवाले जूस विक्रेता मो इश्तेखार बाल बाल बच गये। घटना के समय कोई ग्राहक नहीं था। जूस मशीन से हटकर वह कुर्सी पर अकेले बैठा हुआ था। इस बीच बेंगाबाद की ओर से तेज रफ्तार जा रहे माल वाहक अनियंत्रित होकर सीधे जूस ठेला में धक्का मार दिया और मौके पर फरार हो गया। इस दुर्घटना से जूस विक्रेता को लगभग एक लाख रुपए की मशीन बर्बाद हो गयी है। मशीन के अलावा गन्ना सहित अन्य सामान का भी नुकसान हुआ है। लोगों ने अंदेशा व्यक्त करते हुए कहा कि संयोगवश ठेला के पास ग्राहक नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। ...