नई दिल्ली, मई 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। छावला इलाके में 28 अप्रैल को एक तेज रफ्तार कैब सड़क किनारे बनी जूस की दुकान में घुस गई। हादसे में जूस पीने के लिए रुका बाइक सवार और कैब चालक घायल हो गया। पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार लिया है। नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में रहने वाला 38 वर्षीय विपिन 28 अप्रैल की सुबह करीब 11:30 बजे पपरावट रोड पर स्थित माता मंदिर के सामने गन्ने का जूस पीने के लिए दुकान पर रुका था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कैब ने टक्कर टक्कर मार दी। हादसे में विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर होने पर दूसरे अस्पतल में रैफर कर दिया गया। पुलिस ने कैब चालक संजय शाह को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�ताà¤...