अलीगढ़, अप्रैल 4 -- जूस, बर्फी, बेसन सहित 12 खाद् पदार्थों के एफडीए ने भरे नमूने फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए एफडीए की कार्यवाही जारी है। शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने जूस, बर्फी सहित 12 नमूने भरे। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीनानाथ यादव के निर्देशन में एफएसओ की टीमों ने जिलेभर से नमूने भरे। टीम ने पड़ाव दुबे स्थित राजेन्द्र कुमार ख्यालीराम के प्रतिष्ठान से बर्फी, सासनीगेट आगरा रोड से मूंगफली दाना, साबूदाना, आलू डाईट पापड़, इगलास से भागर, साबूदाना, कुट्टू का आटा, रावणटीला से सैंधा नमक, मुनक्का, होली चौक क्वार्सी से बेसन, क्वार्सी खोवा बर्फी, जट्टारी खैर से मौसमी जूस का नमूना भरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...