मेरठ, मई 16 -- खाद्य एवं प्रशासन विभाग की खाद्य टीम ने गर्मी और बारिश के मौसम को देखते हुए कई सामानों के नमूने भरे। डीओ दीपक सिंह ने बताया कि गंगानगर से गाय का दूध, मिश्रित दूध, मौसमी जूस, जयदेवी नगर से आइसक्रीम, शास्त्रीनगर से मिश्रित दूध, रोहटा रोड से मिल्क केक, टी लीव्स, सोया चाप, मिश्रित दूध समेत घी और कई जगह से आम के नमूने जांच को लिए हैं। वहीं साफ-सफाई ठीक नहीं होने पर कई को नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...