पूर्णिया, नवम्बर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 17 विषयों में कुल 168 गेस्ट फेकेल्टी के शिक्षक नियुक्त करने के मकसद से विश्वविद्यालय में जूलॉजी विषय में अतिथि शिक्षक के चयन के लिए 7 नवम्बर को दस्तावेज़ सत्यापन किया जायेगा। वहीं वनस्पति विज्ञान विषय के अतिथि शिक्षक चयन के लिए 8 नवम्बर को विश्वविद्यालय में दस्तावेज़ सत्यापन और साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता ने नोटिस जारी कर दिया है। इससे पूर्व प्राचीन भारतीय इतिहास, होमसायंस, मैथ, भौतिकी , रसायन शास्त्र, उर्दू व वाणिज्य विषय के अतिथि शिक्षक के चयन के लिए साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन पूर्णिया विश्वविद्यालय में हो चुके है...