पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग में शनिवार को विभागाध्यक्ष की सेवानिवृति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एक ओर जहां पीजी सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों को उनके जूनियर साथियों ने भावभीनी विदाई दी, वहीं दूसरी ओर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक चौधरी के सेवानिवृत्ति पर विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुकता और उत्साह से भरा रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। प्रारंभ में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि के सम्मान में पहले स्वागत भाषण दिया गया। इसके उपरांत पुष्पगुच्छ भेंट अतिथियों को की गइ। वहीं जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स को यादगार तोहफ़े और शुभकामनाएं देकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष प्...