मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक में नामांकन के लिए जूलॉजी और लोक प्रशासन में सिर्फ एक छात्र ने आवेदन किया है। कुल 1 लाख 59 हजार 181 छात्रों ने आवेदन किये हैं। सबसे ज्यादा 42 हजार 82 आवेदन इतिहास विषय के लिए आये हैं। इसके बाद हिन्दी में 27 हजार 623 आवेदन आये हैं। एलएसडब्ल्यू और मैथिली में छह-छह आवेदन आये हैं। परसियन में सिर्फ चार छात्रों ने आवेदन किये हैं। विज्ञान में सबसे अधिक आवेदन जूलॉजी में आये हैं। जूलॉजी में 13 हजार 690 छात्रों ने आवेदन किये हैं। आवेदन की तिथि 17 जून को समाप्त हो गई। अब नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले एडमिशन कमेटी की बैठक होगी। बैठक में नामांकन की सीट और प्रक्रिया पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...