जमशेदपुर, जून 29 -- टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क यूनियन की कमेटी मीटिंग शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में यूनियन सदस्यों ने इंप्लाइ वार्ड (कर्मचारी पुत्रों) के नियोजन का मुद्दा जोरशोर से उठाया। मीटिंग की शुरुआत अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन व श्रद्धांजलि के साथ की गई। इसके बाद पिछले कमेटी मीटिंग के मिनट्स को पढ़कर सुनाया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही दो माह का अकाउंट्स भी पास किया गया। बैठक के दौरान कमेटी मेंबर्स ने अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय से आग्रह किया कि कर्मचारी पुत्रों का नियोजन जूलॉजिकल पार्क में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर प्रबंधन से बात करेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे। मीटिंग में क्वार्टर आवंटन से जु...