पटना, नवम्बर 24 -- मम्माज क्लब की ओर से जूली स्कूल में सोमवार को वार्षिक स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन हुआ। शिविर में मैक्स एक्स डेंटल क्लिनिक के डॉ. अभिजीत कुमार ने दंत जांच की, जबकि शेखर आई केयर के डॉ. चंद्रशेखर कुमार ने नेत्र जांच की। सहयोग हॉस्पिटल की पोषण विशेषज्ञ पल्लवी श्रेष्ठा ने छात्रों को पोषण व स्वच्छता की जानकारी दी। स्कूल प्रशासन ने सभी डॉक्टरों और सहयोगियों के योगदान के लिए आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...