गया, सितम्बर 28 -- सरस्वती संघ बरहेता के तत्वावधान में रविवार को 2 जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में प्रखंड स्तरीय 10वां प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें प्रखंड के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता को पांच भागों में विभाजित कर पंचम से दशम वर्ग तक के बच्चों को शामिल किया गया। संघ के सदस्य सुबोध कुमार ने बताया कि बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगाने के उद्देश्य से यह परीक्षा कराई गई है। सफल प्रतिभागियों को संघ के 21वें वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में सुबोध कुमार, गुंजन कुमार, अभय कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार सहित कई सदस्य सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...