मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जूरन छपरा इलाके में गुरुवार को नगर निगम व ट्रैफिक थाने की पुलिस ने अवैध कब्जा, अवैध पार्किंग और वनवे तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम ने जेसीबी से सड़क पर अवैध ढंग से पार्किंग की गई 70 बाइकों को जब्त किया। बाइकों को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर पर लादकर निगम ले जाया गया। वहां जुर्माने की रशीद कटाने वालों को बाइक लौटा दी गई। ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार वर्मा ने वनवे तोड़ने वाले 130 बाइक सवारों को मशीन से ऑनलाइन जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...