मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा स्थित महामाया स्थान मंदिर से बुधवार रात चोरों ने पूजा में इस्तेमाल होने वाले लाखों का सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में मंदिर के अध्यक्ष रंजन कुमार ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है। इसमें अज्ञात पर मंदिर में चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। आवेदन में अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर प्रांगण में घुसकर चोरों ने 17 और 21 किलो के दो बड़े पीतल के घंटे, पीतल की गगरी, बाल्टी, आरती की दो थाली, पांच लोटा, एक हाथ वाली घंटी, पीतल की दो किलो की छतरी, स्टोर रूम का दरवाजा तोड़कर तीन पीतल का परात और एक जरनेटर समेत कई अन्य सामान चोरी कर लिया। बताया कि मंदिर में चोरी की यह चौथी घटना है। इससे पहले...