लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान अब मौजूदा दौर की आधुनिक सुविधाओं के साथ नजर आएगा। इसके सबसे बड़े जूपिटर ऑडिटोरियम को एलडीए ने पूरी तरह अपग्रेड कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इस नव विकसित ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। साथ ही मर्करी एवं मार्स ऑडिटोरियम में कराए जाने वाले नवीनीकरण के कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम में कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए एलडीए को बधाई दी। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आवास पी गुरुप्रसाद एवं मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का निर्माण वर्ष 2010 में पूर्ण हुआ था। तब से लेकर आज तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान श...