बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। परिवहन निगम को जून से स्लीपर बसें आने का इंतजार है। बसों के संचालन को रूट भी तय कर लिये गये हैं। सात महीनों से बसों की सप्लाई का इंतजार किया जा रहा है। अब तो नये साल में ही स्लीपर बसें आएंगी। 18 बसें बरेली रीजन को आवंटित हैं। परिवहन निगम मुख्यालन ने 2024 में स्लीपर बसे योजना की घोषणा की थी। प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, अलीगढ़, गाजियाबाद आदि सभी रीजन के डिपो से स्लीपर बसों के लिये प्रस्ताव मांगे गये थे। प्रदेश में एक साथ 280 स्लीपर बसें देने को कहा गया था। जून 2025 में बसों के आवंटन की घोषणा कर दी गई। बरेली को 18 बसें आवंटित की गईं। मुसाफिरों की डिमांड पर बरेली से दिल्ली, लखनऊ, आगरा, बालाजी और खाटू श्याम आदि को रूट तय किये गये। बसों की टाइमिंग रात को रखी गई, जिससे मुसाफिर रात को आराम से सोते हुए सफर ...