बदायूं, अप्रैल 24 -- बाढ़ एवं सूखा प्रबंधन की बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम सहित अधिकारियों से कहा कि पूर्व में बाढ़ से प्रभावित रहे ग्रामीणों से बेहतर समन्वय व संवाद स्थापित करें। जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके और बाढ़ की स्थिति में कार्यों को सुगमता से संपन्न कराया जा सके। कटान रोधी आदि कार्यों को जून के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करने को कहा। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अवनीश कुमार राय ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ प्रबंधन योजना 2025 एवं सूखा प्रबंधन योजना की तैयारी के संबंध में बैठक की। जिसमें अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने, कम्युनिकेशन प्लान को अपडेट करने तथा बाढ़ प्रभावित रहे ग्रामों के किसानों का शत प्रतिशत फसल बीमा कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों के लिए स्थलीय निरीक्षण भी ...